Thor Love and Thunder (थॉर : लव ऐंड थंडर) Review in Hindi
आपको बता दु की फिल्म Thor Love and Thunder (थॉर : लव ऐंड थंडर) बहुत ही लोकप्रिय फिल्म है। मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स के सुपरहीरोज का लोकप्रियता भारतीय दर्शकों के बीच इतना ज्यादा है कि आपलोगों को हैरान कर देगा। यह एमसीयू की नई सुपर हिट फिल्म ‘थॉर: लव ऐंड थंडर’ यूएस में रिलीज होने से एक दिन पहले ही भारत में रिलीज हुई। आपलोगों को पता ही होगा कि क्रिस हेम्सवर्थ अब तक लगभग आठ बार मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में थॉर का किरदार निभाते हुए दिखाए जा चुके हैं। अपनों को खोने का गाम और दिल टूटने का दर्द लिए हुए वह खुद को सम्भालने हुए ब्राह्मण की सुरक्षा के लिए गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी के साथ चल पढ़ता है।
Thor Love and Thunder (थॉर : लव ऐंड थंडर) Review
यह Thor Love and Thunder movies शैतानों और देवताओं के बीच युद्ध को लेकर बनाया गया है। य़ह थॉर : लव ऐंड थंडर फिल्म जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी से भरपुर है। Thor को इस एडवेंचर सफार में पता चलता है कि गोर द गॉड बुचर (क्रिश्चियन बेल) नाम का एक शैतान पूरे देवताओं का खात्मा करने के लिए युद्ध आरंभ कर देता है। तभी एंट्री होती है हमारे शक्ति शाली हीरो Thor की लेकिन दोस्तों हमारे हीरो से भी शक्ति शाली उसकी गर्लफ्रेंड जो Thor से बहुत ही प्यार करती हैं।
thor: love and thunder poster

यह दोनों मिलकर देवताओं को शक्ति शाली शैतानों के हाथों से बचाते हैं। जैसा कि आपलोग जानते है कि thor का एकमात्र अस्त्र-शस्त्र उसका हथौड़ा है। लेकिन इस फिल्म में Thor का हथौड़ा उसके प्रेमिका के पास होता है जो माइटी थॉर कहलाती हैं और thor के पास शक्तिशाली कुल्हाड़ी होता है।
लेखक | जेनिफर केटिन रॉबिन्सन और टाइका वाइटीटी |
कलाकार | क्रिस हेम्सवर्थ , नताली पोर्टमैन , क्रिश्चियन बेल , टेसा थॉम्प्सन और क्रिस प्रैट |
निर्माता | मार्वल स्टूडियोज |
निर्देशक | टाइका वाइटीटी |
रिलीज | 7 जुलाई 2022 |
मुझे लगता है कि यह सुपर हिट फिल्म आपलोगों को काफी आनंद देने वाली है। मैंने thor की सभी फिल्म को देखा है और मुझे बहुत ही मजा आया है।
थॉर : लव ऐंड थंडर फिल्म क्या बच्चे देख सकते हैं?
मुझे लगता है कि यह थॉर : लव ऐंड थंडर फिल्म सभी प्रकार के लोगो के लिए बनाया गया है। पर अगर सवाल बच्चों का है तो मुझे लगता है बच्चे इसे बहुत ही पसंद करेंगे। इस तरह के फिल्म ज्यादातर युवा ही देखना पसंद करते हैं। य़ह फिल्म आप आपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं। इस फिल्म में किसी तरह की कोई भी बुरी दृश्य देखने को नहीं मिलेगी।
Thor Love and Thunder फिल्म कोन कोन से ott platform पर उपलब्ध होने वाला है।
मेरे प्यारे दोस्तो मुझे लगता है कि यह थॉर : लव ऐंड थंडर फिल्म शायद Amazon Prime पर उपलब्ध होने वाला है। पर यह फिल्म Netflix और Hotstar पर भी उपलब्ध हो सकता है। अगर आपलोगों मेसे किसी को भी मालूम है कि यह थॉर : लव ऐंड थंडर फिल्म किस OTT platform पर उपलब्ध होगा तो प्लीज कॉमेंट करके जरूर बताये। हम आपके कॉमेंट का इंतजार करते रहेंगे ताकि सबको मालूम हो जाए कि यह एक्शन से भरपुर फिल्म किस OTT साइट्स पर उपलब्ध होगा।
क्या थॉर : लव ऐंड थंडर फिल्म फ्री में देख सकते हैं?
दोस्तों आपलोगों को एक बात साफ साफ पता होना चाहिए कि किसी भी तरह की फिल्म को बनाने में बहुत सारा पैसा खर्च होता है। और ये लोग पैसा कमाने के लिए ही फिल्म बनाते हैं। आपलोग जरूर जानते है कि जो मेहनत करता है उसे जरूर फल मिलता है। इनका फल पैसा कमाना है जिसके लिए वह बहुत मेहनत करते हैं। तो आपलोगों से मेरा अनुरोध है कि किसी भी illegal तरीके से इस फिल्म को ना देखे। कुछ ऑनलाइन साइट्स पर आपको इस तरह की फिल्म फ्री में देखने को मिल जाता है।